For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सेंट बीर्स इंटरनेशनल स्कूल का प्रीमियर लीग इंटर स्कूल क्रिकेट ट्राफी पर कब्जा

07:28 AM Dec 11, 2023 IST
सेंट बीर्स इंटरनेशनल स्कूल का प्रीमियर लीग इंटर स्कूल क्रिकेट ट्राफी पर कब्जा
सेंट बीर्स इंटरनेशनल स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर करणबीर राणा और स्कूल प्रिंसिपल बिंदू विजेताओं को ट्रॉफी और पदक देते हुए। -निस
Advertisement

बीबीएन, 10 दिसंबर (निस)
सेंट बीर्स इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन 9 दिसंबर को होली चाइल्ड स्कूल, पंचकूला, वीआर पब्लिक स्कूल बद्दी, बद्दी इंटरनेशनल स्कूल और सेंट बीर्स इंटरनेशनल स्कूल की टीमें टूर्नामेंट के सेमीफ़ाइनल में पहुंची। प्रधानाचार्या बिंदू ने बताया कि बद्दी इंटरनेशनल स्कूल और सेंट बीर्स इंटरनेशनल स्कूल के बीच सेमीफाइनल मुकाबला हुआ। मैच ड्रा होने के कारण सुपर ओवर में बीर्स की टीम विजयी रही। आयुष चंबियाल की शानदार कप्तानी और खिलाडियों के बीच समन्वय था। बद्दी इंटरनेशनल स्कूल के रूद्रे ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया। दूसरा सेमीफाइनल वीआर पब्लिक स्कूल और होली चाइल्ड स्कूल पंचकूला के बीच था जिसमें होली चाइल्ड स्कूल ने जीतकर फाइनल में जगह बनायी। सेंट बीर्स इंटरनेशनल स्कूल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बेहतरीन टीम वर्क और समर्पण के साथ उन्होंने प्रतिद्वंद्वी के रनों को रोकने की कोशिश की।
हालांकि होली चाइल्ड ने पीछा करने के लिए 122 रनों का शानदार स्कोर बनाया। सेंट बीर्स के निमेश और गौरव की सलामी जोड़ी ने शानदार साझेदारी की। निमेश ने टूर्नामेंट में दूसरा व्यक्तिगत 50 बनाया और मैन ऑफ द मैच के साथ-साथ मैन ऑफ द सीरीज की ट्रॉफी भी हासिल की। टीम की बेहतरीन बल्लेबाजी के बाद शानदार गेंदबाजी और फील्डिंग ने सेंट बीर्स स्कूल को प्रतिष्ठित एसपीएल टी-10 टूर्नामेंट जीतने में मदद की। कार्यक्रम का समापन सम्मान समारोह के साथ हुआ जब मैनेजिंग डायरेक्टर करणबीर राणा और स्कूल प्रिंसिपल बिंदू ने विजेता और उपविजेता दोनों टीमों को ट्रॉफी और पदक प्रदान किये। इस मौके पर वाइस प्रिंसिपल सोनाली सतपथी, एडमिशन काउंसलर तथा किंडरगार्टन हेड बबली जांगड़ा और एडमिन हेड स्वाति भी मौजूद थी। स्कूल मैनेजमेंट ने पीई टीचर्स, सुनील और जसबीर के सहयोग की प्रशंसा की।

Advertisement

Advertisement
Advertisement