एसएसपी कौंडल ने भेंट किये गुलाब
बठिंडा (निस)
देशभर में 11 जनवरी से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। बठिंडा में भी आज सड़क सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर बठिंडा पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से आयोजित इस जागरूकता कार्यक्रम में एसएसपी अमनित कौंडल और हरविंदर सिंह सरां डीएसपी यातायात व अन्य अधिकारी फायर ब्रिगेड चौक पहुंचे। इस अवसर पर बठिंडा पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपने वाहनों के दस्तावेज अपडेट रखें, यातायात नियमों का पालन करें तथा सुरक्षित एवं स्वच्छ सड़क बनाने में अपना योगदान दें। लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया और वाहनों पर रिफ्लेक्टर भी लगाए गए। इस दौरान एसएसपी अमनीत कौंडल ने यातायात नियमों का पालन करने वालों को गुलाब दिया और जिन्होंने हेलमेट नहीं पहने थे, उन्हें हेलमेट दिए। कार्यक्रम के दौरान एसएसपी ने स्पष्ट किया कि हेलमेट का वितरण महज एक उपहार नहीं, बल्कि जागरूकता का प्रतीक है। उन्होंने चेतावनी दी कि आगे से बिना हेलमेट गाड़ी चलाने पर चालान किया जाएगा। इस दौरान स्कूली विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा के संबंध में बाजारों में जागरूकता रैली भी निकाली। इसके साथ ही एस.एस.पी. बठिंडा में यातायात नियमों का पालन करने वाले जिम्मेदार नागरिकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डीएसपी ट्रैफिक हरबंस सिंह, इंचार्ज ट्रैफिक मनजीत सिंह, थाना कोतवाली के मुख्य अधिकारी परविंदर सिंह के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।