For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एसएसओसी मोहाली ने दिल्ली एयरपोर्ट से बीकेआई का गुर्गा किया गिरफ्तार

07:07 AM Mar 09, 2025 IST
एसएसओसी मोहाली ने दिल्ली एयरपोर्ट से बीकेआई का गुर्गा किया गिरफ्तार
Advertisement

मोहाली, 8 मार्च (हप्र)
पंजाब पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के एक गुर्गे को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सचिनदीप सिंह उर्फ ​​सचिन निवासी अजनाला अमृतसर के रूप में हुई है। आरोपी को नांदेड़ हत्याकांड में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि आरोपी को स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) की टीम ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट नई दिल्ली से गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कानून से बचने के लिए आरोपी सचिनदीप थाईलैंड भाग गया था। आज एसएसओसी को उसके थाईलैंड से दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचने की सूचना मिली थी। पंजाब पुलिस के रणनीतिक प्रयासों से उसे दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस द्वारा नांदेड़ हत्याकांड के सिलसिले में बीकेआई मॉड्यूल के दो सदस्यों जगदीश सिंह उर्फ ​​जग्गा और उसके साथी शुभदीप सिंह उर्फ ​​शुभ को गिरफ्तार किया था जिससे आरोपी सचिनदीप की एसएसओसी को इनपुट मिला था। उनके कब्जे से दो .32 बोर पिस्तौल और पांच कारतूस बरामद हुए थे। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी सचिनदीप ने बीकेआई के आतंकी नेटवर्क में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसमें पाक स्थित आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा और यूएसए स्थित बीकेआई ऑपरेटिव हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी पासिया के आदेश के तहत काम करने वाले गुर्गों को सुरक्षित आश्रय, रसद सहायता और वित्तीय सहायता प्रदान की गई थी। उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है और इस मामले में और गिरफ्तारियां होने की संभावना है। अधिक जानकारी साझा करते हुए एआईजी एसएसओसी मोहाली डॉ. सिमरत कौर ने कहा कि जांच के दौरान उसका नाम सामने आने पर, आरोपी सचिनदीप पकड़ से बचने के प्रयास में थाईलैंड भाग गया था। हालांकि पंजाब पुलिस ने तुरंत उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया जिसके कारण भारत लौटने पर उसे दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement