एसएससी के अफसरों ने मांगा पूर्व सैनिकों के समान दर्जा
चंडीगढ़/पंचकूला (नस) :
शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) के पूर्व अधिकारियों का कहना है कि उनकी गलती यह है कि वे युद्ध के दौरान नहीं मरे बल्कि दुश्मन को हमारे हाथों मरने दिया। पूर्व अधिकारियों ने चंडीगढ़ में आज केन्द्रीय सरकार से मांग की है कि उनको पूर्व सैनिकों का दर्जा दिए जाये। चंडीगढ़ में बुधवार को शाॅर्ट सर्विस कमीशन के अधिकारियों कैप्टन रोमियो जेम्स (पूर्व नेशनल हॉकी गोलकीपर, 1982 सिल्वर मेडल विजेता भारतीय टीम), कैप्टन एमएस उप्पल प्रेजिडेंट, मेजर डॉ. आनंद सांवरिया पूर्व पार्षद चंडीगढ़ और लेफ्टिनेंट कर्नल विर्क ने प्रेस वार्ता में कहा कि वे दशकों से सरकारों से पेंशन देने के साथ-साथ नियमित अधिकारियों की तरह चिकित्सा उपचार की सुविधा देने की अपनी मांग दोहराते आ रहे हैं। कैप्टन उप्पल ने कहा कि वे इस संबंध में रक्षा मंत्री के साथ-साथ थल सेनाध्यक्ष से भी कई बार मिल चुके हैं, लेकिन कई वर्षों के बाद भी उनके प्रयास व्यर्थ गये हैं।