मैत्री क्रिकेट मैच में एसएसबी हॉस्पिटल ने ईएसआईसी ऑफिस सेक्टर-16 को हराया
06:01 AM Dec 27, 2023 IST
फरीदाबाद में मंगलवार को एसएसबी हॉस्पिटल व ईएसआईसी के बीच खेले गए मैच में विजेता को ट्राफी भेंट करते अतिथि।- हप्र
फरीदाबाद, 26 दिसंबर (हप्र)
सेक्टर-86 स्थित स्लेज हैमर क्रिकेट अकेडमी में खेले गये एक मैत्री मुकाबले में एसएसबी हॉस्पिटल की टीम ने ईएसआईसी ऑफिस की टीम को हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ईएसआईसी ऑफिस की टीम 8 विकेट खोकर मात्र 121 रन बना पाई। एसएसबी हॉस्पिटल की तरफ से हरीश और अंकित ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट हासिल की, जबकि रमन, दीपक और संदीप को 1-1 विकेट हासिल हुई।
लक्ष्य का पीछा करते हुए एसएसबी हॉस्पिटल की टीम ने 4 विकेट खोकर जीत हासिल की। एसएसबी की तरफ से पारस भाटिया ने 32 रन और प्रिंस ने 28 रन का योगदान दिया। एसएसबी के पारस भाटिया को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। एसएसबी टीम के कैप्टन रमन अरोड़ा को विजेता ट्रॉफी दी गई।
Advertisement
Advertisement