For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एसएस बाल सदन का परिणाम शत-प्रतिशत

08:47 AM May 13, 2024 IST
एसएस बाल सदन का परिणाम शत प्रतिशत
कैथल के एसएस बाल सदन स्कूल में खुशी मनाते विद्यार्थी। -हप्र
Advertisement

कैथल (हप्र)

Advertisement

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में एसएस बाल सदन स्कूल के छात्रों ने एक बार फिर परचम लहराया। कक्षा 12वीं की तरह कक्षा 10वीं के छात्रों द्वारा बाज़ी मारी। स्कूल के एमडी रविभूषण गर्ग ने बताया की कक्षा दसवीं में कुल 62 छात्रों ने परीक्षा दी। इसमें सभी 31 छात्रों ने मेरिट सूची में नाम दर्ज करवाया। 27 छात्रों ने प्रथम श्रेणी एवं 4 छात्र दूसरी श्रेणी से पास गर्ग ने बताया की विद्यालय के छात्र पीयूष वर्मा 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, आशीष शर्मा 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर एवं 93.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर वैभव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। गर्ग ने बताया की विद्यालय के छात्र कशिश अग्रवाल, लवली सैनी, श्रुति सैनी, जॉयल सैनी, दिव्या, वंदना निबरन, मुस्कान, गरिमा सैनी, कुश कल्याण, पार्थ वत्स, यश वर्मा, रोहनप्रीत सैनी, आदित्य कुमार, तुनशू, जतिन सैनी, तमन्ना रानी, अभिजीत कुमार, यतिन राईका अखिल गोयल ,जतिन सैनी ने मेरिट सूची में नाम दर्ज करवाया। एमडी रविभूषण गर्ग ने कहां की विद्यालय का शानदार परीक्षा परिणाम अध्यापकों को अथक मेहनत का परिणाम है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement