एसआरएस ग्रुप के निदेशक धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार
फरीदाबाद, 31 जनवरी (हप्र)
आर्थिक अपराध शाखा सेंट्रल ने एसआरएस लिमिटेड के निदेशक विनोद गुप्ता को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ग्रुप द्वारा फरीदाबाद में लोगों के साथ प्लॉट, फ्लैट बेचने के संबंध में धोखाधड़ी करने पर कई थानों में मामले दर्ज हुए थे। एसआरएस लिमिटेड, एसआरएस ग्रुप की मुख्य कम्पनी है, जिसके खातों में पैसा लिया गया। थाना सेक्टर-31 के 4 मामलों में कार्रवाई करते हुए आर्थिक अपराध शाखा सेंट्रल ने अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम की मदद से विनोद निवासी सेक्टर-14 फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा लोगों को गुमराह करके एफडी पर बैंक से अधिक ब्याज देने व सस्ते दामों पर प्लॉट व फ्लैट देने का लालच देकर लोगों से पैसे लेकर उनके साथ धोखाधड़ी की थी। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। आरोपी विनोद कुमार गुप्ता के विरुद्ध 24 मामले दर्ज हैं।