कमेटी में एसआरके शामिल, समर्थकों को नहीं मिली जगह
दिनेश भारद्वाज/ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 21 जनवरी
कांग्रेस नेतृत्व ने हरियाणा में आगामी लोकसभा चुनावों के लिए चार कमेटियों का गठन किया है। प्रदेश इलेक्शन कमेटी का चेयरमैन प्रदेशाध्यक्ष चौ़ उदयभान को नियुक्त किया है। कुल 24 सदस्यों वाली इस कमेटी में एसआरके ग्रुप यानी कुमारी सैलजा, रणदीप सिंह सुरजेवाला और किरण चौधरी खुद तो शामिल हैं, लेकिन उनके किसी समर्थक को कमेटी में जगह नहीं मिली है।
इलेक्शन कमेटी के सदस्य
कमेटी में पूर्व सीएम और विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा, राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला, पूर्व मंत्री व तोशाम विधायक किरण चौधरी, सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, बेरी विधायक डॉ़ रघुबीर सिंह कादियान, नूंह विधायक आफताब अहमद, पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव, पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा व अशोक अरोड़ा, महेंद्रगढ़ विधायक राव दान सिंह तथा खरखौदा विधायक जयवीर सिंह वाल्मीकि को सदस्य बनाया है।
वहीं रादौर विधायक बिशनलाल सैनी, कालांवाली विधायक शीशपाल केहरवाला, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश ‘जेपी’, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज, पूर्व सीपीएस रामनिवास घोड़ेला, पूर्व सांसद डॉ़ सुशील इंदौरा, वरिष्ठ नेता चक्रवर्ती शर्मा, कर्नल रोहित चौधरी, अमित यादव तथा तेलूराम जांगड़ा भी स्टेट इलेक्शन कमेटी में सदस्य बने हैं। यूथ कांग्रेस व महिला कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष, सेवादल चीफ आर्गेनाइजर तथा एनएसयूआई अध्यक्ष को कमेटी में पदेन सदस्य बनाया है।
राजनीतिक मामलों की समिति
51 सदस्यों वाली राजनीतिक मामलों की समिति का नेतृत्व प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया खुद करेंगे। कमेटी में एसआरके ग्रुप के अलावा उनके कुछ समर्थकों के नाम भी शामिल हैं। कमेटी सदस्यों में प्रदेशाध्यक्ष चौ़ उदयभान, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी सैलजा, रणदीप सिंह सुरजेवाला, किरण चौधरी, दीपेंद्र हुड्डा, कैप्टन अजय यादव, आफताब अहमद, सचिन कुंडू, कुलदीप शर्मा, डॉ़ रघुबीर सिंह कादियान, गीता भुक्कल, अशोक अरोड़ा, राव दान सिंह, धर्मपाल मलिक, जगबीर सिंह मलिक व जयवीर सिंह वाल्मीकि शामिल हैं।
इसी तरह से वरुण मुलाना, बलबीर सिंह वाल्मीकि, विजय प्रताप, डॉ़ सुशील इंदौरा, जयप्रकाश ‘जेपी’, रामनिवास घोड़ेला, वीरेंद्र शाह ‘बुल्ले शाह’, बीएल सैनी, शकुंतला खटक, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष रामकिशन गुर्जर, असंध विधायक शमशेर सिंह गोगी, कुलदीप वत्स, धर्म सिंह छोक्कर, सुभाष देशवाल, अमित सिहाग, मेवा सिंह, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज, चक्रवर्ती शर्मा, बजरंग दास गर्ग, करण सिंह दलाल, तेलूराम जांगड़ा, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश गुप्ता व संदीप सिंह को भी सदस्य बनाया है।
राजनीतिक मामलों की समिति में प्रदीप नरवाल, कुलदीप सिंह ‘केडी’, ललित नागर, महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुधा भारद्वाज, यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा, पूर्व सीपीएस सुल्तान सिंह जंडौला, हिम्मत प्रकाश सिंह, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष श्रुति चौधरी तथा पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी काे भी बतौर सदस्य शामिल किया है।
राजनीतिक मामलों की समिति में कांग्रेस ने अधिकांश विधायकों को जगह देने की कोशिश की है। हालांकि सैलजा समर्थक विधायक शैली चौधरी, व रेणु बाला का नाम किसी भी सूची में नहीं है।
भुक्कल कमेटी तैयार करेगी घोषणा-पत्र
कांग्रेस ने चुनावी घोषणा-पत्र तैयार करने के लिए पूर्व शिक्षा मंत्री व झज्जर विधायक गीता भुक्कल की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया है। रोहतक विधायक बीबी बतरा इस कमेटी के कन्वीनर होंगे। विधायक मामन खान इंजीनियर, प्रो़ संपत सिंह, प्रदीप चौधरी, वरुण मुलाना, बलबीर सिंह वाल्मीकि, अब्दुल गफ्फार कुरैशी, डॉ़ सुनील पंवार, श्रुति चौधरी, प्रो़ वीरेंद्र सिंह, रामनिवास घोड़ेला, दिल्लूराम बाजीगर, अमित यादव, किरण मलिक, डॉ़ केवी सिंह, धीरज गाबा, सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश, उपेंद्र आहलूवालिया, बजरंग दास गर्ग, नीरज शर्मा, राजकुमार वाल्मीकि, राजन शर्मा, राजकुमार त्यागी, लाल बहादुर खोहाल, जग्गू मिस्त्री तथा रेवाड़ी विधायक चिरंजीव राव को कमेटी में बतौर सदस्य शामिल किया है। कमेटी में आॅल इंडिया कांग्रेस कमेटी के अग्रणी संगठनों तथा विभागों के हरियाणा के चेयरमैन तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विभिन्न सैल के चेयरमैन इस कमेटी में विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे।
चार सदस्यीय अनुशासन कमेटी : कांग्रेस हाईकमान ने अनुशासनहीनता के मामलों से निपटने के लिए चार सदस्यीय अनुशासन समिति का गठन किया है। इस कमेटी से एसआरके ग्रुप पूरी तरह से आउट है। पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह को कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया है। पूर्व प्रदेशाध्यक्ष फूलचंद मुलाना, विधायक जगबीर सिंह मलिक तथा वरिष्ठ नेता चक्रवर्ती शर्मा कमेटी के सदस्य होंगे। प्रदेश कांग्रेस के किसी नेता या पदाधिकारी के खिलाफ किसी भी तरह की अनुशासनहीनता का मामला सामने आता है तो प्रदेशाध्यक्ष द्वारा इस कमेटी के पास भेजा जाएगा।