For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Srisailam Tunnel Rescue : सुरंग में फंसे लोगों को निकालने के लिए गाद हटाने का काम तेज, बढ़ाई गई कर्मियों व उपकरणों की तैनानी

03:24 PM Mar 02, 2025 IST
srisailam tunnel rescue   सुरंग में फंसे लोगों को निकालने के लिए गाद हटाने का काम तेज  बढ़ाई गई कर्मियों व उपकरणों की तैनानी
Advertisement

नागरकुरनूल (तेलंगाना), 2 मार्च (भाषा)

Advertisement

Srisailam Tunnel Rescue : तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में आंशिक रूप से ध्वस्त एसएलबीसी सुरंग के अंदर जिन स्थानों पर लोगों के फंसे होने का पता चला था, वहां से गाद हटाने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं तथा कर्मियों व उपकरणों की तैनाती बढ़ा दी गई है।

एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि सुरंग ध्वस्त होने से प्रभावित हुई क्षतिग्रस्त ‘कन्वेयर बेल्ट' की सोमवार तक मरम्मत होने की उम्मीद है। बेल्ट की मरम्मत हो जाने पर सुरंग से मलबा और गाद को हटाना आसान हो जाएगा।

Advertisement

उन्होंने कहा, “चिह्नित स्थानों पर कर्मियों और उपकरणों की संख्या बढ़ाई जा रही है।” अधिकारी ने कहा कि गाद हटाने और जल निकासी की प्रक्रिया लगातार जारी है। बचाव अभियान में शनिवार को एक महत्वपूर्ण सफलता उस समय मिली जब अंदर फंसे आठ लोगों में से चार का पता चल गया।

राष्ट्रीय भूभौतिकीय अनुसंधान संस्थान (एनजीआरआई) के वैज्ञानिकों ने ‘ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार' (जीपीआर) का उपयोग करके सुरंग के अंदर कुछ "विसंगतियों" का पता लगाया, जिससे अभियान में महत्वपूर्ण बढ़त मिली। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी रविवार शाम सुरंग स्थल का दौरा करेंगे और बचाव अभियान पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।

Advertisement
Tags :
Advertisement