मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

श्रीनिवास ने जयपुर में चमकाया पंचकूला का नाम

07:51 AM May 14, 2024 IST

पंचकूला, 13 मई (हप्र)
पंचकूला निवासी श्रीनिवास वशिष्ठ ने जयपुर में आयोजित इंटरनेशनल रैंकिंग सीनियर्स टेनिस टूर्नामेंट में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में खेले गये डबल्स मुकाबले में रनर-अप पोजिशन हासिल कर पंचकूला का नाम रोशन किया है। इतना ही नहीं, उन्होंने 55 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सिंगल्स में सेमीफाइनल तक पहुंचकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। सेक्टर 4 निवासी वशिष्ठ भारतीय जीवन बीमा निगम से विकास अधिकारी के पद से 31 जनवरी, 2024 को सेवानिवृत हुए हैं। वशिष्ठ ने बताया कि बचपन से ही उनकी खेलों में विशेष रुचि रही है।

Advertisement

Advertisement