मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

श्रीनगर को मिला 'विश्व शिल्प नगरी' का दर्जा

11:55 AM Jun 24, 2024 IST
Advertisement

श्रीनगर, 24 जून (भाषा)

जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर को विश्व शिल्प परिषद द्वारा आधिकारिक तौर पर 'विश्व शिल्प नगरी' का दर्जा दिया गया है। यहां एक अधिकारिक प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि श्रीनगर को 'विश्व शिल्प नगरी' का दर्जा मिलने से हथकरघा और हस्तशिल्प क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा और साथ ही इससे यहां के पर्यटन और बुनियादी ढ़ांचे के विकास को लाभ मिलेगा। प्रवक्ता ने कहा, ‘यह प्रतिष्ठित सम्मान शहर की समृद्ध विरासत और इसके कारीगरों के असाधारण कौशल को दर्शाता है। इन कारीगरों के समर्पण और कला ने विश्व में प्रसिद्धी और पहचान पाई है।’ जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि श्रीनगर को मिला यह सम्मान यहां के कारीगरों की कड़ी मेहनत और असाधारण प्रतिभा का प्रमाण है तथा यह श्रीनगर की सांस्कृतिक समृद्धि को दर्शाता है। श्रीनगर को मिले इस नए दर्जे से यहां पर्यटन को भी काफी लाभ मिलने की उम्मीद है। प्रवक्ता ने कहा कि शहर में सांस्कृतिक और शिल्प विरासत में रुचि रखने वाले अधिक पर्यटक आएंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement