Sri Tirupati Agro IPO: श्री तिरुपति एग्रो ट्रेडिंग कंपनी का शेयर पहले दिन 12% उछाल के साथ सूचीबद्ध
नयी दिल्ली, 12 सितंबर (भाषा)
Sri Tirupati Agro IPO: श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड के शेयर बृहस्पतिवार को 83 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले लगभग 12 प्रतिशत बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुए।
बीएसई पर कंपनी का शेयर 92.90 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ, जो निर्गम मूल्य से 11.92 प्रतिशत की उछाल दर्शाता है। बाद में यह 17.51 प्रतिशत बढ़कर 97.54 रुपये पर पहुंच गया।
एनएसई पर कारोबार की शुरुआत में यह 8.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ 90 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 795.64 करोड़ रुपये रहा। श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी की आरंभिक शेयर बिक्री (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन सोमवार तक 124.74 गुना अभिदान प्राप्त हुआ था।
लगभग 170 करोड़ रुपये के आईपीओ का मूल्य दायरा 78-83 रुपये प्रति शेयर था। आईपीओ में 1.47 करोड़ इक्विटी शेयरों का नया निर्गम और बिनोद कुमार अग्रवाल द्वारा 56.90 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल थी।
आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग कर्ज भुगतान, अनुषंगी कंपनियों में निवेश, पूंजी आवश्यकताओं की पूर्ति और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।