श्री श्री सुदर्शन जी की सात दिवसीय निःशुल्क वर्कशॉप 21 अक्तूबर से चंडीगढ़ में
चंडीगढ़, 19 अक्तूबर (ट्रिन्यू)
सेक्टर 28-बी स्थित CDCL में 21 अक्तूबर से 27 अक्तूबर तक मास्टर्स मास्टर ऑफ द यूनिवर्स श्री श्री सुदर्शन जी द्वारा सात दिवसीय दिनों की निःशुल्क वर्कशॉप आयोजित की जा रही है। यह वर्कशॉप हर रोज प्रातः 4 से 6 बजे तक होगी। कार्यशाला का उद्देश्य प्रतिभागियों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ, प्रसन्न और ऊर्जावान बनाना है।
इस कार्यशाला में श्री श्री सुदर्शन जी प्रतिभागियों को सुखी और संतुलित जीवन जीने की कला सिखाएंगे। इसमें 10 से 17 वर्ष की आयु वाले बच्चों को अपने माता-पिता के साथ आने की अनुमति दी गई है, जबकि उससे ऊपर की आयु के लोग स्वतंत्र रूप से इसमें भाग ले सकते हैं।
वर्कशॉप में सिखाई जाएंगी ये महत्वपूर्ण बातें
- चिंता और तनाव से मुक्ति
- क्रोध और चिड़चिड़ापन पर नियंत्रण
- आलस्य से मुक्ति
- याददाश्त और खुश रहने के उपाय
- वैवाहिक तनाव से मुक्ति
कैसे करें पंजीकरण
निःशुल्क पंजीकरण और सामग्री: सभी प्रतिभागियों को वर्कशॉप में उपयोग के लिए आवश्यक वस्तुएं निःशुल्क दी जाएंगी। प्रथम दिन की उपस्थिति अनिवार्य: वर्कशॉप में शामिल होने के इच्छुक लोगों के लिए पहला दिन (सोमवार) अनिवार्य है। योग्य प्रतिभागी: 10 वर्ष से ऊपर के सभी लोग इस वर्कशॉप में भाग ले सकते हैं। पंजीकरण 9988110030 पर संपर्क कर करवाया जा सकता है।