For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

श्रीलंका : हत्यारे को माफी देने के पूर्व राष्ट्रपति के फैसले को पलटा

07:04 AM Jun 07, 2024 IST
श्रीलंका   हत्यारे को माफी देने के पूर्व राष्ट्रपति के फैसले को पलटा
Advertisement

कोलंबो, 6 जून (एजेंसी)
श्रीलंका के सुप्रीम कोर्ट ने हत्या के दोषी को माफी देने के पूर्व राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना के फैसले को बृहस्पतिवार को पलट दिया। तीन सदस्य पीठ ने कहा कि श्रमण्था जयमहा को माफी देने का फैसला असंवैधानिक था। जयमहा ने श्रीलंका में घूमने आई स्वीडन की 19 वर्षीय यवोन जोनसन की 2005 में हत्या कर दी थी। अदालत को बताया गया कि युवती के सिर की हड्डी 64 जगह से टूट गई थी। जयमहा को पहले 12 साल कैद की सज़ा हुई थी। हाईकोर्ट ने उसे मौत की सज़ा सुनाई। सुप्रीम कोर्ट ने 2014 में सज़ा की पुष्टि कर दी। सिरिसेना ने 2019 में जयमहा को माफी दे दी थी। अदालत ने सिरिसेना को मामले में याचिका दायर करने वाले हर एक याची को और पीड़िता के अभिभावकों को 10-10 लाख श्रीलंकाई रुपये देने का निर्देश दिया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×