Sri Lanka Election: श्रीलंका संसदीय चुनाव में सत्तारूढ़ एनपीपी पूर्ण बहुमत की ओर
कोलंबो, 15 नवंबर (भाषा)
Sri Lanka Presidential Election: श्रीलंका के निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित आधिकारिक परिणामों के अनुसार, राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके की पार्टी ‘नेशनल पीपुल्स पावर' (एनपीपी) ने बृहस्पतिवार को संसद में बहुमत हासिल कर लिया।
श्रीलंका के निर्वाचन आयोग की वेबसाइट द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, मलीमावा (कम्पास) चिह्न के तहत चुनाव लड़ने वाली एनपीपी ने 225 सदस्यीय संसद में 113 सीटें हासिल कीं। एनपीपी को 68 लाख या 61 प्रतिशत मत प्राप्त हुए हैं, जिससे वह अपने प्रतिद्वंद्वियों पर बढ़त बनाए हुए है। पार्टी दो तिहाई बहुमत पाने की राह पर है।
शुक्रवार सुबह स्थानीय समयानुसार छह बजे तक की मतगणना में एनपीपी को राष्ट्रीय स्तर पर करीब 62 प्रतिशत वोट हासिल हुए हैं।मुख्य विपक्षी दल ‘समागी जना बालवेगया' (एसजेबी) को 18 प्रतिशत और पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे समर्थित ‘नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट' (एनडीएफ) को पांच प्रतिशत से कम वोट मिले हैं।
विश्लेषकों का कहना है कि सितंबर में हुए राष्ट्रपति चुनाव की तुलना में अब एनपीपी को ज्यादा बढ़त मिली है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि एनपीपी 225 सदस्यीय सदन में 150 सीट से अधिक पर जीत हासिल करेगी।