भारतीय जूनियर टीम के कोच बनेंगे श्रीजेश
नयी दिल्ली, 9 अगस्त (एजेंसी)
भारतीय हॉकी की दीवार पीआर श्रीजेश खेल से संन्यास लेने के बाद जल्द ही नयी भूमिका में दिखेंगे। हॉकी इंडिया उन्हें जूनियर टीम का कोच बनाने जा रहा है। 36 वर्ष के श्रीजेश ने स्पेन को हराकर पेरिस ओलंपिक में भारतीय टीम के कांस्य पदक जीतने के बाद हॉकी को अलविदा कह दिया। हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने पेरिस से कहा, ‘हम श्रीजेश को कुछ दिन के भीतर पुरुष जूनियर टीम (अंडर 21) का कोच बनायेंगे। हमने उनसे बात कर ली है और युवाओं को उनसे बेहतर कोई मार्गदर्शन नहीं दे सकता।’ उन्होंने कहा, ‘उसमें असाधारण क्षमता है, जो उसने ब्रिटेन के खिलाफ पेरिस में दिखाई। वह आने वाली पीढ़ी के गोलकीपरों को भी मार्गदर्शन देगा।’ उन्होंने कहा, ‘हम चाहते हैं कि श्रीजेश कृशन बहादुर पाठक और सूरज करकेरा जैसे युवा गोलकीपरों को मार्गदर्शन दे जो उनकी जगह लेने जा रहे हैं।’ अगले साल भारत में जूनियर विश्व कप होने वाला है। टिर्की ने कहा, ‘श्रीजेश अगले साल जूनियर विश्व कप के लिये टीम को तैयार कर सकता है।’