मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

श्रीजा ने जीता पहला अंतर्राष्ट्रीय खिताब

06:51 AM Jan 20, 2024 IST
Advertisement

टेक्सास, 19 जनवरी (एजेंसी)
भारत की दो बार की टेबल टेनिस राष्ट्रीय चैम्पियन श्रीजा अकुला ने डब्ल्यूटीटी फीडर कोरपस क्रिस्टी में महिला एकल खिताब जीता जो उनकी पहली अंतर्राष्ट्रीय ट्रॉफी है। भारतीय खिलाड़ी ने फाइनल में दुनिया की 46वें नंबर की अमेरिकी खिलाड़ी लिली झांग को मात देकर नये सत्र की शानदार शुरूआत की। यह मुकाबला एकतरफा रहा जिसके बाद श्रीजा अकुला ने कहा, ‘मैं काफी खुश हूं और अपने प्रयासों से वहां पहुंची जहां मैं होना चाहती थी। यह मेरा पहला अंतर्राष्ट्रीय खिताब है। मैंने टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल और सेमीफाइनल के करीबी मुकाबलों के बाद यह खिताब जीता है। दोनों (एमी और लिली) उच्च रैंकिंग वाली खिलाड़ी हैं और मैंने उनके खिलाफ अच्छा खेल दिखाया।’ हैदराबाद की इस 25 साल की खिलाड़ी ने अमेरिका की शीर्ष वरीय एमी वांग को क्वार्टरफाइनल में मात दी। विश्व रैंकिंग में 94 रैंकिंग की खिलाड़ी श्रीजा ने सेमीफाइनल में अमेरिका की जियांगशान गाओ पर जीत से फाइनल में प्रवेश किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement