For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

वसंत : तीन शब्द-चित्र

07:55 AM Mar 17, 2024 IST
वसंत   तीन शब्द चित्र
Advertisement

प्रकाश मनु

एक

Advertisement

धूप की किताब

सुबह से
धरे हथेली गाल पर
पढ़ रही है अमराई धूप की किताब
चुपके से आ हवा
किताब के सुनहरे पन्नों को
बिखराकर शरारत से
खिलखिला दी
खिलखिलाती रही यूं ही
शाम तलक!

दो

Advertisement

खिड़की से झांकता गुलाब

इतनी कशिश है रुत के लबों पर
इतनी डूबी-डूबी है शाम
कि बदला-बदला सा लगता
सारा जहान

कल तक कितना शर्मसार था
खिड़की से झांकता यह पीला गुलाब
आज गुजरा पास से तो
देखकर कनखियों से
हौले से मुस्कराया—
आदाब!

तीन

केसरिया खत वसंत का

खुले-खुले
ताजे धुले बिखेरे केश कांधे पर
पास आ बैठ गई अमराई

सम्मोहन की भाषा में
नम रेत पर लिख डाले
खुशबू के शिलालेख
जिनमें कहीं एक
केसरिया खत था वसंत का
मेरे नाम!

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×