मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

रिक्त सीटों के लिए स्पॉट काउंसलिंग आठ को

07:19 AM Aug 06, 2024 IST

नारनौल, 5 अगस्त (निस)
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय, महेन्द्रगढ़ में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए जारी दाखिले की प्रक्रिया के अंतर्गत विभिन्न स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में रिक्त सीटों के लिए स्पॉट काउंसलिंग का आयोजन किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने आवेदकों का दाखिले के लिए स्वागत करते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत है। शैक्षणिक एवं परिषद् शाखा के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार विश्वविद्यालय में विभिन्न स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में उपलब्ध रिक्त सीटों में दाखिले के लिए ब्लेंडेड मोड में स्पॉट काउंसलिंग का आयोजन किया जा रहा है। इसमें आवेदक निर्धारित तिथि को ऑनलाइन माध्यम से या विश्वविद्यालय के संबंधित विभाग में उपस्थित होकर काउंसलिंग में हिस्सा ले सकते हैं। स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में दाखिले के लिए 8 अगस्त को स्पॉट काउंसलिंग का आयोजन किया जा रहा है। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए पंजीकरण करने वाले अभ्यर्थी ही स्पॉट काउंसलिंग में हिस्सा ले सकते हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement