For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

खिलाड़ियों को ग्रुप-सी नौकरियों में 3% अतिरिक्त आरक्षण

08:49 AM Jun 20, 2024 IST
खिलाड़ियों को ग्रुप सी नौकरियों में 3  अतिरिक्त आरक्षण
Advertisement

चंडीगढ़, 19 जून (ट्रिन्यू)
सरकार ने ग्रुप-सी नौकरियों में खिलाड़ियों को तीन प्रतिशत अतिरिक्त आरक्षण देने का फैसला किया है। इस फैसले को लेकर मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद की ओर से हरियाण कर्मचारी चयन आयोग को पत्र लिखा गया है। ग्रुप-सी के पदों के लिए किसी भी वर्ष में पात्र उत्कृष्ट खिलाड़ियों (ओएसपी) और पात्र खिलाड़ियों (ईएसपी) को तीन प्रतिशत अलग से कोटा मिलेगा। इस फैसले को लागू करने के लिए खेल एवं युवा मामले विभाग की ओर से एक अलग कोटा बनाया जाएगा। इसके तहत किसी भी वर्ष में चयन आयोग द्वारा भरे गये कुल ग्रुप-सी पदों के तीन प्रतिशत के बराबर ओएसपी और ईएसपी के लिए एक अलग भर्ती अभियान आयोग चलाएगा। खिलाड़ियों को तीन प्रतिशत अतिरिक्त आरक्षण के साथ गृह, खेल, स्कूल शिक्षा, प्राथमिक शिक्षा, जेल, वन एवं वन्य जीव तथा उर्जा विभाग में नौकरियाें का रास्ता खुलेगा। इन पदों के लिए एक अलग रोस्टर रजिस्टर बनेगा। अलग से भर्ती करने के लिए आयोग को मांग भेजी जाएगी। इसमें केवल उत्कृष्ट खिलाड़ी (ओएसपी) और योग्य खिलाड़ी (ईएसपी) उम्मीदवारों को ही आवेदन करने की अनुमति होगी। जिस खिलाड़ी ने खेल विभाग की 25 मई, 2018 या समय-समय पर जारी की गई संशोधित पॉलिसी के तहत ग्रेड ‘सी’ या इससे ऊपर का प्रमाण-पत्र प्राप्त किया होगा, उसे ईएसपी माना जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement