For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Sports University of Haryana: हरियाणा से बाहर नहीं होंगे स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के डिस्टेंस कैम्पस

12:30 PM Mar 10, 2025 IST
sports university of haryana  हरियाणा से बाहर नहीं होंगे स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के डिस्टेंस कैम्पस
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 10 मार्च

Advertisement

Sports University of Haryana: सोनीपत के राई स्थित प्रदेश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी (Sports University of Haryana) का प्रदेश से बाहर (अन्य राज्यों) विस्तार नहीं हो सकेगा। यह यूनिवर्सिटी केवल हरियाणा के जिलों में ही अपने डिस्टेंस कैम्पस (दूरस्थ कैम्पस) स्थापित कर सकेगी। स्पोर्ट्स कॉलेज, रिजनल सेंटर (क्षेत्रीय केंद्र) और स्टडी सेंटर (अध्ययन केंद्र) भी स्थापित होंगे। प्रदेश की नायब सरकार ने इसके लिए हरियाणा खेलकूद विश्वविद्यालय-2022 में संशोधन का फैसला लिया है।

हरियाणा विधानसभा के चालू बजट सत्र के दौरान ही संशोधित विधेयक पेश किया जा सकता है। प्रदेश के खेल मंत्री गौरव गौतम सोमवार को विधानसभा में विधेयक रख सकते हैं। इस पर चर्चा के बाद इसे पास किया जाएगा। पूर्व की मनोहर सरकार ने 2022 में यूनिवर्सिटी की स्थापना की थी। हालांकि मनोहर सरकार के पहले कार्यकाल में खेल मंत्री रहते हुए अनिल विज ने यूनिवर्सिटी का विधेयक पेश किया था।

Advertisement

इसमें कुछ तकनीकी खामियां होने की वजह से इसे वापस लिया गया। बाद में मनोहर सरकार के दूसरे कार्यकाल में उस समय खेल मंत्री रहे सरदार संदीप सिंह ने विधेयक पेश किया था। हरियाणा सरकार मूल रूप से पानीपत जिला के रहने वाले वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी (सेवानिवृत्त) और उत्तराखंड के डीजीपी रहे अशोक कुमार अग्रवाल को यूनिवर्सिटी का वाइस चांसलर लगाया हुआ है। अशोक अग्रवाल यूनिवर्सिटी में कई नये कोर्स शुरू कर चुके हैं।

वर्तमान में यूनिवर्सिटी मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स, राई (सोनीपत) के कैम्पस में ही चल रहा है। ओलंपिक, एशियाई व कॉमन वेल्थ खेलों के अलावा दूसरे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेलों में हरियाणा के खिलाड़ियों का सबसे बेहतर प्रदर्शन रहता है। इसी को देखते हुए मनोहर सरकार ने खेल यूनिवर्सिटी स्थापित करने का निर्णय लिया था। यूनिवर्सिटी स्थापित करने से पहले देश के अलावा दूसरे देशों की यूनिवर्सिटी की भी स्टडी की गई।

ये होंगे संशोधन

प्रदेश में पहले से मौजूद खेल यूनिवर्सिटी के कानून के दो ‘ट’ और ‘ण’ प्वाइंट्स में संशोधन होगा। ‘ट’ में रखे गए ‘निधि’ को सरकार ने विश्वविद्यालय की निधि के रूप में परिभाषित किया है। यानी यूनिवर्सिटी को आर्थिक तौर पर मजबूत किया जाएगा और इसके फंड का इस्तेमाल दूसरे राज्यों व जिलों में कैम्पस व सेंटर स्थापित करने पर होगा।

‘ट’ में दूरस्थ कैम्पस को लेकर स्पष्ट किया है कि यूनिवर्सिटी दूसरे किसी भी प्रदेश में स्थापित कॉलेज, डिस्टेंस सेंटर या स्टडी सेंटर आदि को संबद्धता (एफिलेशन) नहीं दे सकेगी। प्रदेश के किसी भी जिले में अपने डिस्टेंस कैम्पस स्थापित किए जा सकेंगे। हरियाणा के जिलों में स्पोर्ट्स कॉलेज, रिजनल सेंटर और स्टडी सेंटर भी स्थापित होंगे। हालांकि सभी का मुख्यालय सोनीपत ही रहेगा।

इसलिए करना पड़ा बदलाव

दरअसल, पुराने कानून के तहत यूनिवर्सिटी के पास दूसरे राज्यों के स्टडी सेंटर व डिस्टेंस सेंटर को एफिलेशन देने का प्रावधान था। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीपी) ने इसे नियमों के विपरित बताया। इस वजह से स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की संबद्धता पर भी तलवार लटक गई। वीसी अशोक कुमार अग्रवाल ने यूजीपी में शपथ-पत्र देकर कहा कि सरकार इसके लिए कानून में संशोधन करेगी। इसी वजह से यह संशोधित विधेयक सदन में पेश किया जा रहा है ताकि यूनिवर्सिटी को मिली अस्थाई मान्यता की जगह यूजीपी से स्थाई मान्यता मिल सके।

Advertisement
Tags :
Advertisement