For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

खेल विवि को यूजीसी से मिली मान्यता, अब नये कोर्स लाने की तैयारी, 8 कोर्स होंगे शुरू

07:52 AM Apr 26, 2024 IST
खेल विवि को यूजीसी से मिली मान्यता  अब नये कोर्स लाने की तैयारी  8 कोर्स होंगे शुरू
Advertisement

सोनीपत, 25 अप्रैल (हप्र)
हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, राई को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से मान्यता मिल गई है। इस उपलब्धि के साथ ही अब यूनिवर्सिटी में खिलाडिय़ों के लिए अनेक नये कोर्स लाने की तैयारी की जा रही है। उत्तराखंड के सेवानिवृत डीजीपी एवं विश्वविद्यालय के कुलपति अशोक कुमार ने बृहस्पतिवार को पत्रकार वार्ता में बताया है कि फिलहाल राई स्पोर्ट्स स्कूल के भवन में चल रहे विवि के अपने भवन का निर्माण इसी वर्ष अगस्त में शुरू कर दिया जाएगा। 3 साल के भीतर भवन निर्माण व मूलभूत ढांचा जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। दो वर्ष पूर्व 25 अप्रैल 2022 को कागजी रूप से अस्तित्व में आए प्रदेश की एकमात्र स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में यूं तो दूसरा शैक्षणिक सत्र चल रहा है और करीब 65 विद्यार्थी अलग-अलग कोर्स में पढ़ाई कर रहे हैं। कुलपति अशोक कुमार ने बताया कि यूजीसी अधिनियम, 1956 की धारा 2 (एफ) के तहत यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों की उत्कृष्ट सूची में खेल विश्वविद्यालय को शामिल किया जाना बड़ी उपलब्धि है।

Advertisement

खेल विज्ञान में हाईब्रिड व 8 नए कोर्स लाने की तैयारी

कुलपति अशोक कुमार ने बताया कि यूजीसी की मंजूरी के साथ हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के सभी कोर्सेज यूपीएससी, पीएससी, एससीसी या सरकारी नौकरियों और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मान्य होंगे। इससे हमारे छात्रों को बड़े पैमाने पर करियर बनाने का मौका मिलेगा। इतना ही नहीं खिलाड़ियों और कोचों को बेहतरीन अवसर और नवीनतम सुविधाएं प्रदान करने के लिए खेल विज्ञान में 8 नए स्नातक के पाठ्यक्रम लाए जायेंगे। इनमें मनोविज्ञान, पोषण, फिजियोथेरेपी, स्ट्रैंथ एंड कंडीशनिंग और कोचिंग शामिल हैं। इसके साथ ही बास्केटबॉल, एथलेटिक्स, हैंडबाल, योगा, वॉलीबॉल, कबड्डी, कुश्ती, लॉन टेनिस, बैडमिंटन, और फुटबॉल के कोचिंग के डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्रदान करने का भी इरादा है। ये कोर्स हाईब्रिड यानी ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों मोड में किए जा सकेंगे। इसके अतिरिक्त वर्तमान कार्यक्रमों के साथ ही बीपीईएस, एमपीईएस, और बॉक्सिंग में डॉक्टरेट डिप्लोमा जैसे अन्य उच्चतम स्तर के कार्यक्रम भी प्रदान किए जा रहे हैं। डीन डॉ. योगेश चंद्र ने अपने अनुभव और विशेषज्ञता के साथ यूनिवर्सिटी की शैक्षणिक उत्कृष्टता में योगदान दिया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement