मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

दाड़लाघाट में सीएम की घोषणा के अनुरूप बनेगा खेल स्टेडियम : संजय अवस्थी

07:45 AM Aug 26, 2024 IST
अर्की विस क्षेत्र के सूरजपुर में जनसभा को संबोधित करते मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी। -निस

सोलन, 25 अगस्त (निस)
मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने कहा कि लोगों को विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। संजय अवस्थी रविवार को सोलन के अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सूरजपुर के पथेड़ में स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर का शुभारम्भ करने के उपरान्त उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने ग्राम पंचायत धुन्दन में शिवा क्लब धुन्धन द्वारा आयोजित वॉलीबॉल तथा कबड्डी प्रतियोगिता के अवसर पर कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के दृष्टिगत प्रदेश सरकार ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक स्वास्थ्य संस्थान को आदर्श स्वास्थ्य संस्थान के रूप में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि आदर्श रूप से विकसित इन स्वास्थ्य संस्थानों में लोगों को घर-द्वार के समीप विशेषज्ञ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में ऐसे विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। संजय अवस्थी ने कहा कि दाड़लाघाट में मुख्यमन्त्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की घोषणा के अनुरूप खेल स्टेडियम के निर्माण के लिए उपयुक्त भूमि चिन्हित की जा रही है। उन्होंने कहा कि पिपलू घाट से पैथड तक सड़क को पक्का करने के लिए लिए शीघ्र ही आवश्यक स्वीकृतियां मिलेगी। उन्होंने महिला मंडल सूरजपुर को 11,000 रुपये तथा स्वास्थ्य शिविर आयोजन समिति को 11,000 रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने दाड़लाघाट मार्ग पर पुली निर्माण के लिए सर्वेक्षण उपरान्त प्राक्कलन के अनुरूप धनराशि प्रदान करने की घोषणा भी की। मुख्य संसदीय सचिव ने इस अवसर पर जन समस्याएं सुनीं और इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement