मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

व्यक्ति के सामाजिक कौशल को बढ़ावा देते हैं खेल : भारत सैनी

09:42 AM Nov 26, 2024 IST
बाबैन स्थित भारत शिक्षण संस्थान में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता को शुभारंभ करते संस्थान के वाइस चेयरमैन भारत सैनी व अन्य। -निस

बाबैन, 25 नवंबर (निस)
खेलों का समाज और व्यक्तिगत विकास में महत्वपूर्ण स्थान है। खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं हैं, बल्कि यह शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास में भी सहायक होते हैं। खेलने वाले व्यक्ति शारीरिक फिटनेस बनाये रखते हैं और अनेक बीमारियों से भी उनका बचाव होता है।
खेल व्यक्ति का मानसिक विकास करने के अलावा व्यक्ति के मानसिक तनाव को कम करते हैं और आत्मविश्वास बढ़ाते हैं। खेल व्यक्ति के सामाजिक कौशल को बढ़ाने के अलावा टीम वर्क और नेतृत्व करने के गुणों को बढ़ावा देते हैं। उपरोक्त शब्द भारत शिक्षण संस्थान प्रहलादपुर/बाबैन के वाइस चेयरमैन भारत सैनी ने संस्थान में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता शुभारंभ करने के उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहे। संस्थान के चेयरमैन ओमनाथ सैनी के मार्गदर्शन में आयोजित खेल प्रतियोगिता के कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के डायरेक्टर रुबेल शर्मा ने की। इस अवसर पर डॉ. सुरेश बेनीवाल, कोआर्डिनेटर संदीप सैनी, विजेन्द्र शर्मा, परमजीत सैनी, राजकिशन के अलावा अनेक लोग उपस्थित थे। इस जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में जिला भर से 50 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता के प्रथम महिला कबड़ी मैच में सरकारी स्कूल बाबैन की टीम ने कनीपला स्कूल की टीम को हराया।
प्रतियोगिता में बालीवाल, खो-खो, महिला कबड्डी, दौड़, डिस्कस थ्रो सहित अनेक अन्य खेलों की टीमें भाग ले रही हैं। इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर रुबेल शर्मा ने कहा कि खेल, व्यक्तिगत और सामाजिक स्तर पर, स्वस्थ और सक्रिय जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा हैं। खेलों को बढ़ावा देना न केवल व्यक्तियों के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए लाभकारी है।

Advertisement

Advertisement