For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

नशे से दूर रखने में अहम भूमिका निभाते हैं खेल : रामकुमार

07:22 AM Aug 11, 2024 IST
नशे से दूर रखने में अहम भूमिका निभाते हैं खेल   रामकुमार
Advertisement

बीबीएन, 10 अगस्त (निस)
मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार चौधरी ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताएं युवाओं को नशे से दूर रखने में अहम भूमिका निभाती हैं। राम कुमार चौधरी आज दून विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, मानपुरा में अंडर-14 व शिव ज्योति पब्लिक स्कूल, बरोटीवाला में खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह के उपरांत उपस्थित छात्रों को सम्बोधित कर रहे थे। राम कुमार चौधरी ने कहा कि खेल छात्रों को अनुशासन सिखाता है, नशे से दूर रखने में सहायक सिद्ध होते हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल स्थापित किए जा रहे हैं। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मानपुरा में अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता में (रामशहर खंड के अंतर्गत) 21 स्कूलों के लगभग 230 खिलाड़ियों ने तथा शिव ज्योति पब्िलक स्कूल में 28 स्कूलों के लगभग 370 खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। राम कुमार ने विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिताओं में विजेता टीमों को पुरस्कार भी प्रदान किए। ग्राम पंचायत मानपुरा के प्रधान नामदेव, उप प्रधान ज्ञान चन्द, उप प्रधान ग्राम पंचायत ढेला तरसेम, प्रधान ग्राम पंचायत थाना बलविन्द्र चौधरी, लोधी माजरा के प्रधान मस्त मुहम्मद, ट्रक यूनियन नालागढ़ के सचिव चन्द सिंह आदि इस अवसर पर मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×