मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

युवाओं की प्रतिभा निखारने के लिए सिवानी में बनेगी खेल नर्सरी

11:40 AM Mar 11, 2024 IST
सिवानी में रविवार का आयोजित सभा को संबोधित करते प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल। -हप्र

भिवानी, 10 मार्च (हप्र)
प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने सिवानी में खेल नर्सरी स्थापित करवाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इससे युवाओं का खेलों में रूझान बढ़ेगी और उनकी प्रतिभा को भी तराशा जा जा सकेगा। खेल नर्सरी में खिलाड़ियों को नयी से नयी खेल सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी।
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने रविवार को सिवानी में नशा मुक्ति हरियाणा अभियान के तहत सेठ हनुप्रसाद केड़िया फाऊंडेशन के सहयोग से श्री कृष्ण प्रणामी पब्लिक स्कूल में आयोजित हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में खिलाड़ियों को संबोधित किया और यह
जानकारी दी।
इस अवसर मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि ग्रामीण अंचल में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बशर्ते उन्हें आगे बढ़ने के अवसर मिलें और उनको तराशा जा सके।

Advertisement

‘सिंचाई के लिए नहीं रहेगी पानी की कमी’

कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि ताजेवाला हेड से पाइप लाइन के माध्यम से पानी के आने के बाद सिवानी क्षेत्र और अधिक हरा-भरा हो जाएगा। सिवानी इलाके में सिंचाई के लिए पानी की कमी नहीं रहेगी। इस परियोजना पर हजारों करोड़ रुपए खर्च होंगे। पर्याप्त नहरी पानी मुहैया करवाने के लिए नहरों व माइनरों की री-माडलिंग करवाई जा रही है। इससे नहरों में पानी की क्षमता बढ़ रही है। फसलों को सिंचाई के लिए पानी पहले की अपेक्षा अधिक मिल रहा है। प्रदेश सरकार गौवंश के संरक्षण और संवर्धन के लिए गंभीर है। इसी के चलते सरकार ने गौशालाओं के बजट में कई गुणा बढोतरी की है। सरकार गाय की नस्ल सुधार की दिशा में काम कर रही है।

Advertisement
Advertisement