Sport News : सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती में प्रताप स्कूल के पहलवानों ने गोल्ड समेत जीते 3 मेडल
खरखौदा (सोनीपत), 15 दिसंबर (हप्र)
सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप, बेंगलुरू में प्रताप स्कूल, खरखौदा के पहलवानों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए एक गोल्ड व 2 सिल्वर जीतकर नाम रोशन कर दिया। स्कूल पहुंचने पर विजेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। प्रताप स्कूल के पहलवान करण ने 77 किग्रा भारवर्ग में गोल्ड, अनिल ने 67 किग्रा व आकाश पूनिया 72 किग्रा भारवर्ग में सिल्वर मेडल जीते। तीनों पहलवानों का स्कूल प्रांगण में भारतीय खेल प्राधिकरण के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. शिवम शर्मा, सहायक निदेशक मीता भारद्वाज, प्रतात स्कूल के खेल निदेशक द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, साई अधिकारी बाबू राम, अशोक कुमार, मेजर बलवंत सिंह, प्राचार्या दया दहिया व एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सुबोध दहिया फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। सभी ने विजेता पहलवानों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया।