सचिवालय की वीआईपी लिफ्ट में 5 मिनट तक फंसे रहे खेल मंत्री
07:10 AM May 29, 2025 IST
चंडीगढ़, 28 मई (ट्रिन्यू)
हरियाणा के खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम बुधवार को हरियाणा सिविल सचिवालय की वीआईपी लिफ्ट में फंस गए। बिजली गुल होने और फिर टेक्निकल फाल्ट के कारण खेल मंत्री आठ अन्य लोगों के साथ करीब पांच मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे। मंत्री के लिफ्ट में फंसे होने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खेल मंत्री लिफ्ट के जरिए हरियाणा सचिवालय की सातवीं मंजिल पर स्थित कार्यालय में जा रहे थे। इसी दौरान अचानक बिजली गुल हो गई, जिससे लिफ्ट बीच में ही फंस गई। थोड़ी देर में बिजली आ भी गई, लेकिन लिफ्ट नहीं चली। यह पहला मौका नहीं है जब हरियाणा का कोई मंत्री इस तरह लिफ्ट में फंसा हो। करीब छह महीने पहले पंचकूला में भाजपा कार्यालय पंचकमल में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा लिफ्ट में फंस गए थे।
Advertisement
Advertisement