For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

Vinesh Phogat: विनेश पर खेल मंत्री ने संसद में दिया बयान, बताया- पीएम ने पीटी ऊषा से की बात 

03:43 PM Aug 07, 2024 IST
vinesh phogat  विनेश पर खेल मंत्री ने संसद में दिया बयान  बताया  पीएम ने पीटी ऊषा से की बात 
सदन में बोलते मनसुख मांडविया। फोटो स्रोत संसद टीवी
Advertisement

नई दिल्ली, 7 अगस्त (भाषा)

खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने लोकसभा में विनेश फोगाट को ओलंपिक में अयोग्य करार दिए जाने पर बयान दिया। खेल मंत्री ने कहा कि पहलवान विनेश फोगाट 100 ग्राम वजन अधिक हो जाने के कारण 50 किलोग्राम वर्ग की ओलंपिक स्पर्धा से अयोग्य घोषित कर दी गईं हैं।

Advertisement

मांडविया ने कहा कि विनेश के मामले को लेकर भारतीय ओलंपिक संघ की प्रमुख पीटी ऊषा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बात की, उचित कदम उठाने का निर्देश दिया।

यह साजिश हो सकती है , विनेश के अयोग्य करार दिये जाने पर बोले विजेंदर

Advertisement

भारत के दिग्गज मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने आरोप लगाया है कि ओलंपिक से पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य करार दिया जाना साजिश भी हो सकती है क्योंकि उसके जैसे एलीट खिलाड़ियों को बड़े टूर्नामेंटों से पहले वजन कम करने की तकनीक बखूबी आती है ।

ओलंपिक पदक जीतने वाले भारत के पहले और इकलौते मुक्केबाज विजेंदर ने कहा कि यह हैरान करने वाला हे कि विनेश (50 किलो) का वजन ओलंपिक फाइनल से पहले सौ ग्राम अधिक निकला । उन्होंने पीटीआई से कहा ,‘‘ यह साजिश हो सकती है । सौ ग्राम , मतलब मजाक है क्यो । हम खिलाड़ी एक रात में पांच से छह किलो वजन घटा सकते हैं । हमें पता होता है कि अपनी भूख और प्यास पर कैसे काबू रखना है ।''

उन्होंने कहा ,‘‘ साजिश का मतलब यह है कि लोग खेलों में भारत के बढते कद को देखकर खुश नहीं है । इस लड़की ने इतना कुछ झेला है कि उसके लिये दुख होता है । वह और क्या कर सकती थी । कौन सी अगली परीक्षा ।''

विजेंदर ने कहा ,‘‘ मुझे यकीन नहीं होता कि विनेश ऐसी गलती करेगी । वह इतने लंबे समय से एलीट खिलाड़ी है और उसे पता है कि इसमें कुछ और भी है । मुझे उसकी चिंता हो रही है । उम्मीद है कि वह ठीक है । उसके साथ जो कुछ हुआ , वह ठीक नहीं है ।''

Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×