खेलों से होता है शारीरिक व मानसिक विकास : बतरा
यमुनानगर, 21 सितंबर (हप्र)
गढ़ी हमीदा-दौलतपुर क्रिकेट क्लब द्वारा हलका यमुनानगर के गांव हरिपुर कम्बोयान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता श्याम सुंदर बतरा ने टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतियोगिता के आयोजन से छिपी प्रतिभा को निखारकर सामने लाने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवा खेल के हर क्षेत्र में प्रतिभाशाली है। युवाओं को बेहतर सुविधा मिलने पर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। मौजूदा सरकार में युवा व खेलों की तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कांग्रेस के समय में प्रदेश के युवा राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में ज्यादा मेडल लेकर आते थे। फाइनल मैच सरसावा और कुरुक्षेत्र के बीच खेला गया और सरसावा की टीम विजेता रही। विजेता टीम को 7100 इनाम राशि दी गयी उपविजेता टीम को 3100 इनाम राशि दी गयी। मौके पर अशोक पूर्व जिला पार्षद , आकाश बतरा युवा काँग्रेस नेता , बिलाल गढ़ी , दीप सुघ , शम्भू वर्मा , सतनाम सिंह सन्धु,असगर अली दौलत पुर , रोबिन पांजु पुर , नसीम गढ़ी हमीदा , अमित , तारिक , अमीर खान, फौजी आदि मौजूद रहे।