‘खेलों से व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास होता है’
जगाधरी, 29 फरवरी (निस)
महाराजा अग्रसेन महाविद्यालय जगाधरी में वार्षिक खेलकूद दिवस का आयोजन हुआ, जिसमें कॉलेज के पूर्व छात्र एवं वर्तमान में भाजपा युवा मोर्चा जिला यमुनानगर के अध्यक्ष निश्चल चौधरी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।
विशिष्ट अतिथियों में कॉलेज प्रबंधन समिति के पदाधिकारी डा. अश्वनी गोयल, प्रवीण गर्ग, पवन गर्ग व सुमित बंसल मौजूद रहे। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ मार्च पास्ट ध्वजारोहण तथा खेल दिवस की शुरुआत की उद्घोषणा से हुई।
मार्च पास्ट में कॉलेज के विभिन्न क्लब समितियों और सभी विभागों ने भाग लिया। खिलाड़ियों को बीए फाइनल की छात्रा कुमारी शीतल द्वारा खेल के नियमों व खेल की भावना से खेलने की शपथ दिलाई गयी। कॉलेज की प्राचार्या डॉक्टर करुणा ने कॉलेज की संपूर्ण रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा 2024 से 2029 के अगले 5 सालों की एक रूपरेखा सबके सामने रखी।
मुख्य अतिथि निश्चल चौधरी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा नागरिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए फिट इंडिया की शुरुआत की गई तथा खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेलो इंडिया की शुरुआत की गई, जिसका उद्देश्य भारत मे खेलों के विकास को बढ़ावा देना है।
इस अवसर पर प्रो. हेमराज कोशिश ने भी विचार व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि निश्चल चौधरी ने कॉलेज में रहते हुए यूथ फेस्टिवल, ब्लड डोनेशन कैंप में बढ़-चढ़कर भाग लिया। मोटीवेटर के तौर पर उन्होंने उस वर्ष मेंं 513 यूनिट रक्त इकट्ठा कराया था।