‘विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में खेलकूद प्रमुख आयाम’
बाबैन (निस)
हिंदू शिक्षा समिति द्वारा संचालित रिपु सूदन सिंह गीता विद्या मंदिर बाबैन में शिशु वाटिका खेल दिवस का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा अंकुर से लेकर दूसरी कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक विनोद सिंगला ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में खेलकूद एक प्रमुख आयाम है। खेलने से बच्चों का शिक्षा के साथ विद्यार्थीयो का शारीरिक, मानसिक,नैतिक व आध्यात्मिक, प्राणिक, एवं चारित्रिक विकास भी होता है, जो अति महत्वपूर्ण है। प्रधानाचार्य पूनम सैनी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा शारीरिक विकास के बिना शिक्षा भी अपूर्ण है। उन्होंने कहा कि खेलों के साथ बच्चों को संगीत, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ संस्कारयुक्त शिक्षा जरूरी है। विद्या भारती देशभर में इन्हीं विषयों को लेकर कार्य कर रही है। इस अवसर पर विद्यालय की शिशु वाटिका प्रमुख शैलेंद्र कौर, ममता, ममतेश तथा खेल प्रमुख अंकित द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।