For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

खेल व्यक्ति के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम : रामपाल सैनी

08:37 AM Jun 24, 2025 IST
खेल व्यक्ति के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम   रामपाल सैनी
जींद सीआरएसयू में सोमवार को खेल गतिविधियों के दौरान खिलाड़ियों से परिचय लेते वीसी प्रो. रामपाल सैनी। -हप्र
Advertisement

जींद(जुलाना), 23 जून (हप्र)
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय(सीआरएसयू) जींद में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस मनाया गया। इस दौरान विश्वविद्यालय में विविध खेल गतिविधियों का आयोजन हुआ। विश्वविद्यालय के मेजर ध्यानचंद खेल परिसर में कुलगुरु प्रोफेसर डॉ. रामपाल सैनी ने बतौर मुख्य अतिथि ओलंपिक ध्वजारोहण कर खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। विश्वविद्यालय खेल परिषद द्वारा कबड्डी, हैंडबॉल, फुटबॉल, फेंसिंग, बैडमिंटन, एथलेटिक्स आदि खेल प्रतियोगिताएं करवाई गईं। कुलगुरु प्रो. रामपाल सैनी ने ओलंपिक दिवस की महत्ता तथा ओलंपिक खेलों के मूल उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि सर्वांगीण विकास का माध्यम हैं। खेलों के ज़रिए वैश्विक एकता और राष्ट्रीय भावना का विकास होता है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि विश्वविद्यालय में खेलों से संबंधित समस्त आवश्यक सुविधाएं शीघ्र ही उपलब्ध कराई जाएंगी,ताकि विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रशिक्षण का अवसर मिल सके। कुलसचिव प्रो. लवलीन मोहन ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। मंच संचालन डॉ. कृष्ण (संगीत विभाग) द्वारा किया गया। पारितोषिक वितरण समारोह में जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी रामपाल ने विजेता टीमों को ट्रॉफियाँ प्रदान कर सम्मानित किया। विजेता टीमों में कबड्डी, फुटबॉल, हैंडबॉल, फेंसिंग व बैडमिंटन के खिलाड़ियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement