मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

व्यक्तित्व विकास में खेल अहम : श्रीनिवास गोयल

10:51 AM Jan 21, 2024 IST
उकलाना में शनिवार को खिलाड़ियों के साथ मुख्यातिथि श्रीनिवास गोयल, प्रिंसिपल डॉ. सतबीर सांगा व अन्य। -निस

उकलाना मंडी, 20 जनवरी (निस)
राजकीय महाविद्यालय उकलाना के तृतीय वार्षिक एथलेटिक मीट प्राचार्य डॉ. सतबीर सिंह सांगा के कुशल मार्गदर्शन में किया गया। एथलेटिक मीट के समापन समारोह पर हरियाणा व्यापार कल्याण बोर्ड के वाइसचेयरमैन श्रीनिवास गोयल ने शिरकत की। प्राचार्य ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि महाविद्यालय के लिए गर्व का विषय है कि इस अवसर पर खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए एक ऐसे बुजुर्ग आए जिन्होंने अपना सारा जीवन समाज कल्याण के लिए भेंट किया। यह आने वाली भावी पीढ़ी के लिए एक मिसाल हैं व विद्यार्थियों को इनसे प्रेरणा लेने का आग्रह किया। श्रीनिवास गोयल ने विद्यार्थियों को अपना शुभ आशीर्वाद देते हुए कहा कि व्यक्तित्व के सम्पूर्ण विकास के लिए आवश्यक है कि हम जीवन के हर क्षेत्र में अपना विकास करें। खेल भी उनमें से एक है हार-जीत से अधिक महत्वपूर्ण खेलों में भाग लेना है। मुख्य अतिथि व अन्य विशिष्ट अतिथियों ने विजेताओं को मेडल प्रदान किये।
खेल इंचार्ज डॉ. तनुजा ने बताया कि इस मौके पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में 800 मीटर दौड़ महिला में नीलम बी.ए. तृतीय ने प्रथम, रेनू रानी बी.ए. तृतीय ने द्वितीय व रिंकू बी.ए. तृतीय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर पुरुष दौड़ में विक्रम बी.ए. प्रथम ने प्रथम, अशोक बी.ए. तृतीय ने द्वितीय, लोकेशबी.ए. प्रथम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ पुरुष में अशोक बी.ए. तृतीय वर्ष ने प्रथम, आशीष बी.ए. तृतीय ने द्वितीय, सचिन बी.ए. द्वितीय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर महिला दौड़ में रेणु बी.ए. तृतीय ने प्रथम, दीना बी.ए. तृतीय ने द्वितीय व ज्योतिबी.ए. तृतीय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Advertisement

Advertisement