मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गर्ल्स स्कूल के पास खाली पड़ी जमीन में बने खेल मैदान : बंसल

06:58 AM Aug 21, 2023 IST
पंचकूला के सेक्टर 14 स्थित गर्ल्स कॉलेज के पास खाली पड़ी जमीन। -हप्र

पंचकूला, 20 अगस्त (हप्र)

शिवालिक विकास मंच प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट विजय बंसल ने सेक्टर 14 गर्ल्स कॉलेज के साथ खाली पड़ी 3 एकड़ जमीन पर खेल मैदान विकसित करने के लिए मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा है। बंसल ने कहा कि हरियाणा सरकार युवाओं विशेष कर लड़कियों को आगे बढ़ाने और खेलों की ओर आकर्षित करने के लिए विभिन्न योजनाएं चलाने का दावा करती है, लेकिन खेल मैदान के बिना बेटियां आगे कैसे बढ़ेंगी। बंसल ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि यदि जल्द ही यहां खेल का मैदान नहीं बनाया गया तो विभाग खेल मैदान के लिए अलॉट की गई खाली पड़ी 3 एकड़ जमीन को नीलाम करने की योजना भी बना सकता है। विजय बंसल ने कहा कि किसी भी कीमत पर शिवालिक विकास मंच खेल के मैदान के लिए अलॉट की गई जमीन पर खेल मैदान के अलावा कुछ और नहीं बनने देगा।
उन्होंने कहा कि यदि सरकार यहां खेल का मैदान बना देती है तो कॉलेज में पढ़ने वाली बेटियां विभिन्न प्रकार के खेलों की ओर आकर्षित होगी इनमें से कोई बेटी देश और विदेश में होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में अव्वल आकर पंचकूला शहर और प्रदेश का नाम रोशन कर सकती हैं साथ ही प्रदेश सरकार का बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा भी साकार हो पाएगा।
Advertisement

Advertisement