नवीन जिंदल फाउंडेशन की ओर से खेलों का सामान वितरित
08:22 AM Dec 16, 2024 IST
Advertisement
कैथल (हप्र)
Advertisement
नवीन जिन्दल फाउंडेशन की ओर से गांव दयोहारा और ग्योंग में खेलों का सामान वितरित किया गया। खेलों के इस सामान में सीनियर व जूनियर क्रिकेट किट और फुटबॉल किट शामिल हैं। खेलों के समान वितरण के समय सांसद नवीन जिंदल के हल्का प्रभारी कर्मवीर सिसोदिया, गांव दयोहारा के सरपंच विक्रम सिंह, क्योड़क गांव के सरपंच जसवीर सिंह, ग्योंग गांव के सरपंच प्रतिनिधि कर्मवीर सिंह, मनप्रीत सिंह कप्तान, रवि, दीपा हिम्मत सिंह, गुरजंट सिंह, योगेश, लवली प्रवीन कुमार, मंजीत कौर, सुरेश कुमार, बलजीत, महेंद्र सिंह, सुखबीर बनवाला, शमशेर सिंह, रामफल, राजकुमार, अशोक कुमार और मनोज कुमार उपस्थित थे।
Advertisement
Advertisement