For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

क्रेसंट स्कूल में ‘स्पोर्ट्स फिएस्टा-2024’ का आयोजन

06:58 AM Dec 17, 2024 IST
क्रेसंट स्कूल में ‘स्पोर्ट्स फिएस्टा 2024’ का आयोजन
रतिया स्थित क्रेसंट पब्लिक स्कूल के स्पोर्ट्स फिएस्टा कार्यक्रम में स्कूल के विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि सम्मानित करते हुए। -निस
Advertisement

रतिया (निस)

Advertisement

क्रेसंट पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता ‘स्पोर्ट्स फिएस्टा 2024’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन कक्षा आठवीं की छात्रा अनमोल, स्कूल शिक्षिका भारती व लक्ष्मी द्वारा किया गया। कक्षा आठवीं के छात्रों द्वारा स्वागत गीत ‘आप यहां आए हैं’ के माध्यम से अतिथियों व अभिभावकों का स्वागत किया गया किया गया। हवा में रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़कर स्पोर्ट्स फिएस्टा-2024 का आगाज किया गया। प्रतियोगिताओं में कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं तक के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया। इनमें फ्रॉग रेस, कलर आईडेंटिफिकेशन रेस, रीच द डेस्टिनेशन रेस, हेड एंड लेग कोऑर्डिनेशन, बॉल बेलेंसिंग रेस, जिंग जैग और हैंड बैलेंस रेस आदि प्रतियोगिताएं करवाई गईं। नर्सरी के अभिभावकों ने गेट रेडी फॉर स्कूल में भाग लिया, जिसमें लवणदीप के अभिभावकों ने प्रथम स्थान, अविताज के अभिभावकों ने दूसरा स्थान तथा अभिनूर के अभिभावकों ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा जेकेजी और एसकेजी के अभिभावकों व बच्चों ने हूला हूप ड्रैगिंग में अपना समन्वय दिखाया। इस अवसर पर इवेंट ऑर्गेनाइजर मैडम सोनाक्षी, डीपीई सुखपाल सिंह, अध्यापिका मोनिका,अमनदीप, प्रियंका, मनीषा, शालू, नीलम जरीना आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement