खेल विभाग करवा रहा आयोजन, मंत्री ने अफसरों को दिए तैयारियों के निर्देश
कुरुक्षेत्र में 12 से ‘हरियाणा केसरी’ व ‘हरियाणा कुमार’ दंगल
चंडीगढ़, 28 नवंबर (ट्रिन्यू)
खेल विभाग द्वारा कुरुक्षेत्र में 12 दिसंबर को ‘हरियाणा केसरी’ और ‘हरियाणा कुमार’ के चयन के लिए एक बड़ा दंगल आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। खेल मंत्री गौरव गौतम ने बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान पूर्व स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता भी मौजूद रहे।
गौरव गौतम ने अधिकारियों को आयोजन को शानदार बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पहलवानों के ठहरने और खाने-पीने की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए। वे इस आयोजन की निगरानी करेंगे। खेल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में 1500 खेल नर्सरियां चल रही हैं, जहां खिलाड़ियों को अच्छा खुराक भत्ता मिल रहा है। मंत्री ने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ओलंपिक, विश्व चैंपियनशिप, एशियन और कामनवेल्थ खेलों में पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। आगामी ओलंपिक में भी हरियाणा के खिलाड़ी देश के लिए अधिक पदक जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हरियाणा की खेल नीति देश में सर्वश्रेष्ठ है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी जिला और ब्लाक स्तर के खेल स्टेडियमों में खेल उपकरण समय पर भेजे जाएं ताकि खिलाड़ी अच्छे से अभ्यास कर सकें। साथ ही, स्टेडियमों की सफाई और मरम्मत का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए। खेल मंत्री ने यह भी कहा कि खिलाड़ियों को उनके खुराक भत्ते और कैश अवार्ड समय पर मिलें।