मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

श्री स्वामी समर्थ इंटरनेशनल स्कूल में खेल प्रतियोगिताएं

08:35 AM Nov 15, 2024 IST
बहादुरगढ़ के श्री स्वामी समर्थ इंटरनेशनल स्कूल में नींबू रेस प्रतियोगिता में भाग लेते हुए विद्यार्थी।-निस

बहादुरगढ़, 14 नवंबर (निस)
श्री स्वामी समर्थ इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस को लेकर विभिन्न खेलों का आयोजन हुआ। वहीं स्कूल में तुलसी पूजन कार्यक्रम भी किया गया। स्कूल विद्यार्थियों को 4 हाउस में बांटा गया। एक से तीसरी कक्षा तक बेनाना रेस, नींबू रेस, बिस्किट रेस, मेंढक रेस, 100 मीटर रेस, सर्कल रेस, स्नेक रेस करवाई गई। कक्षा 4 से 12वीं तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने नाटक, कहानी, भाषण, कविता और नृत्य के माध्यम से पूर्व प्रधानमंत्री स्व. जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धांजलि दी।
प्रधानाचार्य किशोर कुमार शर्मा ने इस मौके पर विद्यार्थियों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। स्कूल संचालक अभिषेक छिल्लर ने भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवार लाल नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला और बताया कि 14 नवम्बर को ही बाल दिवस क्यों मनाया जाता है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों, अध्यापकों, संस्था सदस्यों और क्षेत्रवासियों को बालदिवस की शुभकामनाएं दी।

Advertisement

Advertisement