गांव बहीन में हुई खेल प्रतियोगिता, विजेता खिलाड़ियों को मिला सम्मान
हथीन, 28 दिसंबर (निस)
हथीन उपमंडल के गांव बहीन में शनिवार को नेहरू युवा केंद्र द्वारा खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता करवाई गई। इस दौरान खो-खो, वॉलीबाल, लंबी कूद, ऊंची कूद व 400 मीटर दौड़ सहित अन्य खेल आयोजित किये गए। युवा कार्यक्रम विभाग से पुष्पेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में प्रतियोगिता संपन्न कराई गई। विजेता खिलाड़ियों को सरपंच विक्रम सिंह रावत द्वारा पुरस्कृत किया गया। खो-खो में राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल होडल प्रथम, केएलएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वितीय व स्पोर्टस फिजिकल एकेडमी तृतीय स्थान पर रही। 400 मीटर बालक दौड़ में यशपाल प्रथम, कपिल द्वितीय व कल्लन तृतीय जबकि बालिका वर्ग में जीविका प्रथम, दीक्षा द्वितीय व ज्योती तृतीय रहीं। बालक वर्ग की लंबी कूद में त्रिलोक प्रथम, विशाल द्वितीय व विपिन तृतीय और बालिका वर्ग में योगिता प्रथम, कनिका द्वितीय व पूजा तृतीय रहीं।
खो-खो बालिका वर्ग में जीडी कान्वेंट स्कूल प्रथम, टैगोर पब्लिक स्कूल टीम-1 द्वितीय व टैगोर पब्लिक स्कूल टीम-2 तृतीय रहीं। वॉलीबाल बालक वर्ग में टैगोर पब्लिक स्कूल टीम-1 प्रथम, टैगोर पब्लिक स्कूल टीम-3 द्वितीय व सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंधोप तृतीय स्थान पर रही। बालक वर्ग की 400 मीटर दौड़ में ललित प्रथम, प्रिंस द्वितीय, सुमित तृतीय जबकि बालिका वर्ग में राधा प्रथम, ज्योति द्वितीय व भावना तृतीय रही। लंबी कूद (बालक वर्ग) में पंकज प्रथम, दक्ष द्वितीय व जसवंत तृतीय तो बालिका वर्ग में चंचल प्रथम, ज्योति द्वितीय व खुशी तृतीय स्थान पर रहीं।