मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

खेल प्रतियोगिता संपन्न : हार्दिक ने जीती 100 मीटर दौड़

08:28 AM Oct 08, 2023 IST
भिवानी में शनिवार को सांस्कृतिक प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों के साथ जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी व अन्य लोग। -हप्र

भिवानी, 7 अक्तूबर (हप्र)
जिला मौलिक शिक्षा विभाग द्वारा स्थानीय भीम स्टेडियम में आयोजित करवाई गई दो दिवसीय प्राइमरी स्कूलों की अंडर-11 आयु वर्ग लड़कों व लड़कियों की खेल प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता में भिवानी के सभी सातों खंडों के करीब 450 विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिता में हिस्सा लिया तथा।
दूसरे दिन की प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संतोष नागर ने किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि प्राचार्या रीमा परमार, सीमा सरदाना, स्टेट अवॉर्डी प्राचार्य पवन शर्मा ने शिरकत की। समारोह की अध्यक्षता रामचंद्र पुनिया ने की तथा मंच संचालन सोमदत्त शर्मा द्वारा किया गया।
ये रहे परिणाम : 100 मीटर दौड़ में हार्दिक भिवानी, हर्षवर्धन भिवानी व साहिल गैंडावास, 200 मीटर दौड़ में पीयूष गैंडावास,, हार्दिक भिवानी व हर्षवर्धन भिवानी, 400 मीटर दौड़ में देव सिंह तोशाम, कार्तिक भिवानी व आयन देवराला क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।
लंबी कूद मेंं साहिल गैंडावास, पीयूष गैंडावास, अर्जुन गिगनाऊ, ऊंची कूद में प्रिंस, गैंडावास व साहिल गैंडावास, शॉट पुट में कुनाल देवराला, अयान देवराला, अवी भिवानी, 4x100 रिले रेस में कार्ति, नकुल, पारस यादव क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।

Advertisement

Advertisement