मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

स्पोर्ट्स क्लब ने खिलाड़ियों को करवाया मॉक ड्रिल का अभ्यास

08:30 AM May 08, 2025 IST

जगाधरी/छछरौली, (हप्र/निस) :

Advertisement

छछरौली स्पोर्ट्स क्लब द्वारा बुधवार को वार मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया। क्लब के प्रधान संजीव सैनी व कोच रमनजीत सिंह ने बताया कि सरकार के आदेश अनुसार सभी खिलाड़ियों को युद्ध के दौरान अपने-अपने बचाव के बारे में जानकारी दी गई। सभी खिलाड़ियों को समझाया गया कि वह हवाई हमले के दौरान घर की या स्कूल की खिड़कियों से, कमजोर दीवारों से, कमजोर कमरों की छतों से दूर रहें और अपने कानों को हाथों से बंद करते हुए जमीन पर लेट जाएं या किसी मजबूत दीवार या सीढ़ियों के नीचे छीप जाएं। उन्होंने बताया कि अगर रात के समय अलार्म बजे तो घर की सारी लाइट बंद कर दें और सुरक्षित स्थानों पर बैठ जाएं। इस दौरान छछरौली स्पोर्ट्स क्लब के संरक्षक जगपाल सिंह, पूर्व सरपंच शहजादवाला विजय कुमार, सचिव व कोच रमनजीत सिंह, कोच शिवम राणा व कोच गुणदीप माैजूद रहे।

Advertisement
Advertisement