मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

खेलों से जीवन की गुणवत्ता को मिलता है बढ़ावा : कंवरपाल

10:32 AM Mar 13, 2024 IST

जगाधरी, 12 मार्च (निस)
श्री बालाजी अखाड़ा हनुमान गेट जगाधरी की ओर से महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में बीते कल 11वां विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। दंगल का शुभारंभ दो पहलवनों के हाथ मिलवा कर हरियाणा के केबिनेट मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर ने किया। उन्होंने श्री बाला जी अखाड़े को दो लाख रुपये देने की घोषणा की। इस विराट कुश्ती दंगल में कई राज्यों के नामचीन पहलवनों ने सराहनीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अपने संबोधन में केबिनेट मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि देश व विदेशों में आयोजित होने वाली सभी खेल प्रतियोगिताओं में हरियाणा के खिलाड़ियों का हमेशा दबदबा रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा संख्या हमारे प्रदेश के खिलाड़ियों की होती हैं। चौ. कंवरपाल ने कहा कि खेल हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाता है। इस अवसर पर दंगल के आयोजक राकेश कंबोज उर्फ जोनी पहलवान, रवि पहलवान, विवेक पहलवान, अशोक पहलवान ने बताया कि हर साल शिवरात्रि पर यह आयोजन होता है।

Advertisement

Advertisement