मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

‘जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी महत्व’

10:46 AM Apr 23, 2024 IST
बाबैन के बुहावी में खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ करते विक्रमजीत सिंह चीमा मसाना। -निस
Advertisement

बाबैन (निस)

ब्लॉक समिति पिपली के चेयरमैन एवं पूर्व सरपंच समाजसेवी विक्रमजीत सिंह चीमा मसाना ने कहा है कि खेल मानव जीवन का अभिन्न अंग है, जो सभी के जीवन को शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त व समृद्ध बनाता है। साथ ही हमारे अंदर छुपी प्रतिभा को सामने लाकर निखारने का एक अनुपम प्रयास भी है। विक्रमजीत सिंह चीमा ने कहा है कि स्थानीय स्तर पर टूर्नामेंट का आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं में छुपी प्रतिभा को सामने लाने का एक प्रयास है। विक्रमजीत सिंह चीमा बुहावी में खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के उपरांत खिलाड़ियों के समक्ष बोल रहे थे। उन्होंने कहा है कि जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी अपना महत्व है। खेल मानव के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं। यह हमें स्वस्थ रखने के साथ-साथ मानसिक, शारीरिक और सामाजिक विकास का भी माध्यम हैं। खेलने से हमारे शरीर की शक्ति बढ़ती है और हम तंदुरुस्त रहते हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement