Sports : गुकेश को ट्रॉफी मिली और बरसी लक्ष्मी
सिंगापुर (एजेंसी) : चेन्नई के 18 वर्षीय गुकेश को शतरंज में विश्व चैंपियन बनने पर शुक्रवार को ट्रॉफी मिली। उन्होंने स्टारडम का आनंद लिया और उन पर लक्ष्मी बरसी। गुकेश को 1.3 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 11.03 करोड़ रुपये) की भारी भरकम राशि मिली। इसके अलावा चेन्नई में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने गुकेश के लिए पांच करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की। गुकेश बृहस्पतिवार को चीन के डिंग लिरेन को हराकर सबसे युवा विश्व चैंपियन बने थे। फिडे (अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ) के अध्यक्ष अर्काडी ड्वोर्कोविच द्वारा ट्रॉफी दिए जाने के बाद उन्होंने आखिरकार ट्रॉफी को अपने हाथों में लिया। गुकेश ने कहा, ‘यह क्षण ऐसा लग रहा है जैसे मैंने इसे लाखों बार जी लिया है। हर सुबह यही मेरे जागने का कारण होता था। इस ट्रॉफी को थामना और यह वास्तविकता मेरे जीवन में किसी भी चीज से ज्यादा मायने रखती है।’