मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार कांवड़ियों को कुचला, 3 की मौत

08:50 AM Jul 15, 2023 IST
कुरुक्षेत्र में शुक्रवार को हादसे में क्षतिग्रस्त हुए वाहन। -हप्र

कुरुक्षेत्र, 14 जुलाई (हप्र)
कुरुक्षेत्र-ढांड रोड पर गांव कमोदा के समीप तेज रफ्तार कार ने बाइकों पर सवार कांवड़ियों को कुचल दिया। हादसे में 3 डाक कांवड़ियों की मृत्यु हो गई है जबकि 5 गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में राकेश वासी गांव शिमला जिला कैथल, सोहन लाल वासी गांव गुरसर, नरवाना जिला जींद तथा राजेन्द्र गांव शिमला जिला कैथल शामिल हैं। घायलों में सतीश, कुलदीप, अक्षय, राहुल तथा दर्शन शामिल हैं। घायलों में से कुलदीप और सतीश को कल्पना चावला करनाल तथा अक्षय, राहुल तथा दर्शन एलएनजेपी कुरुक्षेत्र में दाखिल हैं। मृतकों में से राजेन्द्र की मृत्यु पीजीआई चंडीगढ़ रैफर करने के बाद हुई है। दुर्घटनाग्रस्त सभी लोगों की आयु 30 और 40 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
पुलिस ने दुर्घटना में शामिल कार के चालक मनजीत को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार कार का चालक मनजीत पेशे से डाक्टर है और आदेश अस्पताल शाहाबाद में कार्यरत है।
पुलिस के अनुसार ये सभी कांवड़िये कांवड़ लेकर अपने गंतव्य स्थानों को जा रहे थे कि रास्ते में ढांड रोड पर गांव कमोदा के पास इनको कार ने अपनी चपेट में ले लिया। बाइक सवार कांवड़िये सड़क पर गिर गए। पुलिस सूचना पाते ही मौके पर पहुंच गई। लोगों की सहायता से पुलिस ने कांवड़ियों को एलएनजेपी अस्पताल में पहुंचाया जहां डाक्टरों ने 3 को मृत घोषित कर दिया जबकि 2 को उपचार के लिए कल्पना चावला मेडिकल कालेज करनाल तथा तीन को एलएनजेपी में दाखिल कर लिया है। थाना आदर्श के प्रभारी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि कार का चालक भी एलएनजेपी में उपचाराधीन है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
कांवड़ियोंकुचलारफ्तार