रानियां कस्बे में रफ्तार का कहर : दो सड़क हादसों में तीन की मौत
आनंद भर्गव/हप्र
सिरसा, 15 अप्रैल
सोमवार रात रानियां कस्बे में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की जान चली गई। इन हादसों में से एक में एक युवक की मौत हुई, जबकि दूसरे में दो युवक मारे गए। पुलिस ने मृतकों के परिजनों के बयानों पर जांच शुरू कर दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिरसा अस्पताल भेज दिया है।
पहली घटना में, रात करीब नौ बजे, गांव कुस्सर निवासी विजय सिंह की मौत हो गई। विजय सिंह रानियां की मार्केट कमेटी में किरयाणा की दुकान चलाता था और शादीशुदा था। उसके दो बच्चे भी हैं। मृतक के चचेरे भाई राजरूप के बयान पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। राजरूप के मुताबिक, विजय सिंह रात करीब नौ बजे अपनी दुकान बंद कर मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था, तभी महावत सीड्स के पास पीछे से स्वीफ्ट कार ने उसे टक्कर मार दी। इस हादसे में विजय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे सिरसा अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दूसरी घटना में, गांव नाईवाला निवासी साहिल और उसके ममेरे भाई विजय की मौत हो गई। दोनों युवक एक विवाह समारोह से लौट रहे थे जब उनकी मोटरसाइकिल को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। यह हादसा रात करीब साढ़े दस बजे रणजीतपुर और नौ गजा पीर के पास हुआ। मृतक युवक के पिता महेंद्र सिंह के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दोनों घायलों को सिरसा अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है और अज्ञात वाहन चालकों की पहचान के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।