राहत कार्यों में आई तेजी
करनाल, 14 जुलाई (हप्र)
बाढ़ग्रस्त कई गांवों में यमुना का पानी कम होने के साथ-साथ राहत कार्यों में काफी तेजी आई हैं। पानी के उतरने के बाद ग्रामीणों को कोई नई मुसीबतें न घेर ले, इसे देखते हुए पानी की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने रात-दिन एक कर दिए हैं। टैंकर व पानी के कैंपरों से वाटर सप्लाई पहुंचाई जा रही है। बाढ़ग्रस्त 13 गांवों में दोबारा से ट्यूबवेल ठीक करके वाटर सप्लाई बहाल कर दी गई है। इसके अतिरिक्त गांव-गांव जाकर पानी की सैंपलिंग की जा रही है। उधर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई गांवों में मेडिकल कैंप लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की साथ ही उन्हें दवा वितरित की। रेडक्रास द्वारा बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में राहत सामग्री तेजी से पहुंचाई जा रही हैं। गांव गढ़ी बीरबल के युवाओं ने आपसी सहयोग से कम समय में गांव की नीम वाली चौपाल में 3 हजार बाढ़ पीड़ितों के लिए खाना बनाया ओर पैकेट पीड़ितों तक पहुंचाएं। युवा राजेश मढ़ाण, राजीव मढ़ाण, जसविंद्र मढ़ाण, जोगिंद्र काम्बोज आदि ने बताया कि हम लोग बाढ़ आने पर कितनी मुसीबतें उठानी पड़ती हैं, बाढ़ पीड़ित हमारे अपने हैं। उन्होंने कहा कि जहां पर भी खाने पीने की चीजों की आवश्यकता होंगी, वहां पर पहुंचाई जाएगी।