मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें, विधायकों से मिले सुरजेवाला

08:35 AM Jul 01, 2025 IST
मैसुरू में पत्रकार वार्ता के दौरान कर्नाटक के सीएम सिद्धरमैया एवं डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार। -एएनआई

बेंगलुरू, 30 जून (एजेंसी)
कांग्रेस महासचिव एवं कर्नाटक मामलों के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने राज्य में सत्तारूढ़ दल के भीतर नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों और ‘असंतोष’ के संकेतों के बीच यहां पार्टी विधायकों के साथ बैठकें कीं। सुरजेवाला तीन दिवसीय दौरे के दौरान विधायकों के साथ अलग-अलग मुलाकात कर सकते हैं। वह सोमवार को चिक्काबल्लापुरा और कोलार क्षेत्रों के विधायकों से मिले। सूत्रों ने बताया कि उम्मीद है कि सुरजेवाला ने उनकी शिकायतें सुनीं और सरकार के कामकाज पर प्रतिक्रिया ली। ये बैठकें इसलिए महत्वपूर्ण हो गई हैं, क्योंकि कुछ विधायकों ने हाल में सरकार के कामकाज पर असंतोष जताया है। ये बैठकें ऐसे समय में हो रही हैं जब सहकारिता मंत्री केएन राजन्ना की टिप्पणी के बाद नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें फिर से शुरू हो गईं।

Advertisement

कांग्रेस सरकार चट्टान की तरह मजबूत रहेगी : सिद्धरमैया
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार पांच वर्षों तक चट्टान की तरह मजबूत बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि उनके और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बीच संबंध अच्छे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को झूठ बोलने में विशेषज्ञता प्राप्त है।

आलाकमान करेगा फैसला : खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ऐसे मामलों पर फैसला पार्टी आलाकमान करेगा और किसी को भी अनावश्यक समस्या पैदा नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देखिए, यह आलाकमान के हाथ में है। यहां कोई नहीं कह सकता कि आलाकमान के मन में क्या चल रहा है। यह आलाकमान पर छोड़ दिया गया है और आगे कोई भी फैसला लेने का अधिकार उसी के पास है।

Advertisement

Advertisement