स्पेक्ट्रम नीलामी फीकी रही, 11,340 करोड़ ही मिले
नयी दिल्ली, 26 जून (एजेंसी)
दूरसंचार स्पेक्ट्रम के आवंटन के लिए आयोजित नीलामी में 11,340.78 करोड़ रुपये मूल्य के 141.4 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की ही बिक्री हो पाई। भारती एयरटेल स्पेक्ट्रम खरीद में सबसे आगे रही। उसने 6,856.76 करोड़ रुपये का स्पेक्ट्रम खरीदा। स्पेक्ट्रम नीलामी दूसरे दिन बुधवार को बोली शुरू होने के कुछ घंटों के भीतर ही समाप्त हो गई। मंगलवार को नीलामी के पहले दिन पांच दौर में बोलियां लगाई गई थीं। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इस नीलामी में रिलायंस जियो ने 973.62 करोड़ रुपये का स्पेक्ट्रम हासिल किया, जबकि वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) ने लगभग 3,510.4 करोड़ रुपये मूल्य के स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगाई। कुल मिलाकर, इस स्पेक्ट्रम नीलामी से सरकार को कुल 11,340.78 करोड़ रुपये मिले। यह सरकार द्वारा बिक्री के लिए रखे गए स्पेक्ट्रम के अनुमानित मूल्य 96,238 करोड़ रुपये का सिर्फ 12 प्रतिशत है। पिछली स्पेक्ट्रम नीलामी दो साल पहले हुई थी जिसमें रिकॉर्ड 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक के 5जी स्पेक्ट्रम की बिक्री हुई थी। सात दिन तक चली नीलामी में रिलायंस जियो शीर्ष बोलीदाता के रूप में उभरी थी। उसने सभी रेडियाे तरंगों का करीब आधा हिस्सा (88,078 करोड़ रुपये मूल्य) हासिल किया था।